आगरालीक्स…. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए करोडों का बजट मिला, पीपीई बहुत कम खरीदी, यह भी छोटी हैं जो फट रहीं हैं, एक डॉक्टर से पीपीई और मास्क दान कराए गए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी एसएन को पीपीई और मास्क दिए हैं, जिससे डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी पीपीई और मास्क पहनकर काम कर सकें।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना और सामान्य बीमारियों से पीडित मरीजों को सही तरह से इलाज ना मिलने, बदइंतजामी के वीडियो वायरल होने के बाद एसएन के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा को हटा दिया गया है। उनकी जगह कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ संजय काला को प्राचार्य बनाया है, अब कोरोना के लिए एसएन को मिले बजट से खरीदे गए सामान और कमियों का खुलासा हो रहा है।
1500 पीपीई कराई जाएंगी वापस
एसएन में किश्तों में पीपीई खरीदी गईं, इसमें से 1500 पीपीई ऐसी हैं जिनका आकार छोटा है, इन्हें पहनने पर फट रही हैं, इन पीपीई को वापस किया जा रहा है, इनकी जगह सामान्य आकार की पीपीई सप्लाई करने के लिए कहा गया है।
डॉक्टर से दान कराई पीपीई
एसएन में पीपीई और मास्क की कमी होने पर नोएडा के एक डॉक्टर से संपर्क किया गया, वे एसएन के डॉक्टरों के मित्र हैं, उन्होंने एसएन के लिए 500 पीपीई और मास्क डोनेट किए हैं, जिला प्रशासन ने तीन हजार पीपीई दी हैं, जिससे आइसोलेशन वार्ड में डयूटी करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों के लिए पीपीई की कमी ना हो सके।