Shravan Malhar festival tomorrow in Agra#agranews
आगरालीक्स…(13 August 2021 Agra News) आगरा में कल श्रावण मल्हार उत्सव. देश और आगरा के कई शास्त्रीय कलाकार होंगे शामिल
आगरा में शनिवार को भारतीय संगीतालय की ओर से श्रावण मल्हार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. श्रावण मल्हार उत्सव आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 13बी स्थित 345 स्वर गंगा में शनिवार शाम को 4 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के आयोजक भारतीय संगीतालय परिवार के गजेंद्र सिंह चौहान हैं. कार्यक्रम में दिल्ली से रवि पाल द्वारा शास्त्रीय गायन किया जाएगा. इसके अलावा आगरा के डॉ. ईश्वर सिंह खीची व दिल्ली के ही पंडित देवेंद्र वर्मा ‘ब्रजरंग’ द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी जाएगी. सहयोगी कलाकारों में हारमोनियम पर पंडित टी रवीन्द्र और तबला पर फरीदाबाद के प्रभाकर कुमार पांडेय व आगरा के भानु प्रताप सिंह व कुमारी गायत्री भी तबला पर साथ देंगी.