
दीपावली पर बधाई के साथ पुलिस के एक आला अधिकारी के घर मिठाई भी पहुंची। उन्होंने डिब्बा खोलकर देखा तो उसमें फंगस लगी हुई थी, यह डिब्बा श्री दाऊजी स्वीटस एंड स्नैक्स सेंटर, डी ब्लॉक कमला नगर का था। पुलिस अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और अन्य लोगों को भी पफंगस की मिठाई भेजी गई होगी, इसकी आशंका पर न्यू आगरा इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने के लिए कहा। इस पर पुलिस अधिकारी अपने साथ एपफएसडीए की टीम को लेकर श्री दाऊजी मिष्ठान स्वीटस एंड स्नैक्स सेंटर पर पहुंच गए, उसके प्रतिष्ठान और गोदाम पर ताला जड दिया। मिष्ठान विक्रेता पवन को थाने में पकडकर ले आए।
लाखों की मिठाई खराब होने पर उडे होश
दीपावली के चलते श्री दाऊजी स्वीटस एंड स्नैक्स सेंटर में लाखों रुपये की मिठाई थी, मिठाई खराब होने की आशंका पर उसके होश उड गए। किसी तरह से गोदाम और प्रतिष्ठान से ताला खुलवाने के लिए सिफारिश लगवाने को पफोन किए, लेकिन आला अधिकारी से मामला जुडा होने पर किसी ने सिपफारिश में पफोन नहीं किया।
सुबह खुले ताले
एक वरिष्ठ सपा नेता की सिपफारिश और माफी मांगने के साथ, जिन लोगों के घर पफंगस की मिठाई पहुंच गई थी, उनके घर अच्छी मिठाई भिजवाने के आश्वासन पर ही गुरुवार सुबह ताला खोला गया।
Leave a comment