आगरालीक्स ..आगरा में एसएन के डॉक्टर, केदार नगर में एक ही परिवार के कई लोग, पति पत्नी कोरोना संक्रमित मिले हैं, कोरोना के सैंपल बढने पर रिकॉर्ड 71 पॉजिटिव आए हैं।
आगरा में दो सितंबर को कोरोना के अभी तक के सबसे अधिक 71 नए केस आए हैं, अब कोरोना के 2500 सैंपल हर रोज लिए जा रहे हैं, कोरोना के सैंपल की जांच बढने के साथ ही पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ गई है। कोरोना के नए केस में एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, केदार नगर में एक ही परिवार के कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, देहात से भी कोरोना के केस आए हैं, कमला नगर के डी ब्लॉक में कोरोना के केस मिले हैं। अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3041 हो गई है, इसमें से 2444 मरीज ठीक हो चुके हैं और अपने घर पर हैं। 490 मरीज भर्ती हैं, इनका एसएन मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल, हिंदुस्तान कॉलेज और घर पर होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।