आगरालीक्स.. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या, क्षतविक्षत डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी
एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर डॉ योगिता गौतम का बुधवार रात बमरौली कटारा, डौकी में शव मिला है, उनके शव पर लकडी रखकर गाडी चढाई गई, क्षत विक्षत शव मिलने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर सहमे में हैं।
कल रात में आए गए थे परिजन, मिल रहीं थी धमकी
डॉ योगिता गौतम शिवपुरी भाग दो, नजबगढ़ दिल्ली की मूल निवासी हैं, वे राजामंडी में किराए के मकान में रह रहीं थीं। वे जूनियर डॉक्टर थर्ड ईयर थीं, वे मंगलवार दोपहर में एसएन मेडिकल कॉलेज आईं थी, रात को उनके परिजन भी आगरा आ गए। उन्होंने बताया कि उन्हें धमकी दी जा रहीं थी, सुबह उन्होंने एसएन के अधिकारियों से संपर्क किया। रात में शव मिल गया।

मंगलवार को निकला था रिजल्ट
डॉ योगिता गौतम एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग से एमएस कर रहीं थी, उनका मंगलवार को रिजल्ट निकला था, वे कॉलेज में दोपहर तीन बजे तक थीं, इसके बाद वे कहां गईं यह किसी को पता नहीं है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

थाना एमएम गेट में अपहरण की दी तहरीर
डॉ योगिता गौतम के परिजनों ने बुधवार दोपहर में थाना एमएम गेट में अपहरण की तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाया है कि डॉ योगिता गौतम ने एमबीबीएस तीर्थांकर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से की थी, वहां एमबीबीएस में कानपुर निवासी सीनियर विवेक था। वह अब उरई में मेडिकल अधिकारी है। वह डॉ योगिता गौतम पर शादी करने का दबाव बना रहा था, इन्कार करने पर धमकी दी थी, परिजनों को भी फोन किया था। इसके बाद परिजन आगरा आ गए और थाना एमएम गेट में तहरीर दी थी।