आगरालीक्स…अजब—गजब, इंस्टा पर शादी हुई फिक्स. दुबई से बारात लेकर आया दूल्हा. पूरी रात 150 बारातियों के साथ मैरिज होम ढूंढते रह गए. न मैरिज होम मिला और न दुल्हन…
सोशल मीडिया पर इस समय एक वायरल खबर तेजी से चल रही है. इसमें एक दूल्हा पंजाब के जालंधर में अपने साथ आए 150 बारातियों को लेकर मैरिज होम ढूंढ रहा है लेकिन न तो उसे मैरिज होम मिला और न ही दुल्हन. रात भर परेशान होने के बाद दूल्हा बारातियों को लेकर वापस चला गया. दुल्हन का मोबाइल स्विच आफ हो गया है. इधर मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इंस्टा पर फिक्स हुई शादी
अब इस खबर की पूरी कहानी पढ़िए. जालंधर की तहसील कोदर के मड़ियाला गांव में दीपक कुमार रहता है. दीपक दुबई में नौकरी करता है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मनप्रीत नाम की लड़की से हो गई. धीरे—धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर दिया. शादी का फैसला तो कर लिया लेकिन दोनों एक दूसरे से कभी मिले तक नहीं थे न कभी एक दूसरे को देखा. इंस्टा पर तय हुई इस शादी तारीख 2 दिसंबर को मोगा के रोज गार्डन पैलेस में तय हुई.
दुल्हन ने बढ़ाई शादी की डेट
दीपक दो दिसंबर की फाइनल डेट समझकर शादी की तैयारी में जुट गया, लेकिन 29 नवंबर को मनप्रीत का फोन आया और उसने कहा कि उसके पिता की तबीयत खराब है, ऐसे में शादी की डेट को आगे बढ़ाना होगा. मनप्रीत की बात सुनकर दीपक ने कहा कि 2 को नहीं तो 6 दिसंबर को शादी कर लेते हैं. दीपक की यह बात मनप्रीत ने मान ली. मनप्रीत ने इस दौरान दीपक से पिता की तबीयत खराब के नाम पर 60 हजार रुपये भी ले लिए.
बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
6 दिसंबर को दीपक ने सुबह मनप्रीत को फोन किया और कहा कि वह तैयार है और बारात लेकर आ रहा है. इस पर मनप्रीत ने कहा कि बारात लेकर रोज गार्डन आना जो कि गीता भवन के पास है. दीपक ने पुलिस को बताया कि इसके बाद मोगा पहुंचने पर उसने मनप्रीत को फोन किया लेकिन उसने फोन काट दिया. बाद में फोन स्विच आफ हो गया. जब काफी देर हो गई तो दूल्हा और बाराती आसपास रोज गार्डन को ढूंढने लगे. बाद में पता चला कि यहां तो रोज गार्डन नाम का कोई पैलेस ही नहीं है. रातभर तलाशने के बाद दुल्हा दीपक बारात लेकर वापस चला गया.
दीपक ने पुलिस में लड़की के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार दीपक पिछले 6 सालों से दुबई में ही रह रहा था. चार साल पहले उसकी मनप्रीत से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. लड़की ने खुद को मोगा में वकील बताया. दोनों एक दूसरे से कभी नहीं मिले लेकिन प्यार हो गया. इसके बाद शादी की बात चली तो लड़की के घरवालों ने फोन पर ही उसके घरवालों से बात की और शादी तय कर दी. इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.