Agra News : Hotels full for destination wedding, Package range
SP traffic Misbehaved with hotel owner of Agra
आगरालीक्स…. आगरा में एक होटल व्यवसायी ने एसपी ट्रैफिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने चोर को भगा दिया और होटल व्यवासायी से अभद्रता की।
कार का शीशा तोडकर बैग लेकर भागते चोर दबोचे
बालूगंज निवासी अनुराग दीक्षित का फतेहाबाद रोड पर होटल है। अनुराग ने अनुसार बताया कि बुधवार दोपहर ढाई बजे वे अपनी ईको स्पोर्ट्स कार से प्रताप पुरा से बालूगंज की ओर जा रहे थे। कार की पिछली सीट पर उनका बैग रखा था, जिसमें पांच लाख रुपये रखे थे। प्रतापपुरा चौराहे से सेंट मेरीज चर्च के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो लड़के उनकी कार के सामने आ गए। उन्होंने ब्रेक लगाए तो दोनों युवकों ने कार की पिछला शीशा मुक्का मारकर तोड़ दिया। बैग उठाने का प्रयास किया। लेकिन उनके शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार आ गए। उन्होंने एक युवक को दबोच लिया, जबकि साथी भाग निकला। वे उसे पकड़कर थाना रकाबगंज ले जाने लगे।
एसपी ट्रैफिक ने की धक्का मुक्की
व्यवसायी का आरोप है कि इसी बीच एसपी ट्रैफिक अभिषेक सिंह वहां से निकल रहे थे। उन्होंने एसपी को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि इस पर एसपी ट्रैफिक ने उन्हें धक्का देकर गाली गलौज की। पकड़े युवक से भाग जाने को कहा। इसके बाद युवक भाग निकला। व्यवसायी का कहना है कि एसपी ट्रैफिक के इस रवैये से उन्हें बहुत आघात पहुंचा है। अगर उनका पांच लाख रुपये का बैग छीन लिया जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता? पुलिस अधिकारियों का रवैया इतना गैर जिम्मेदार है तो पुलिसकर्मियों से क्या उम्मीद की जा सकती है। एसपी ट्रैफिक अभिषेक सिंह का कहना है कि दो लड़कों में मारपीट हो रही थी, मैं मीटिंग के सिलसिले में जा रहा था, रोड पर भीड़ लगती देख बीच बचाव करा दिया था, इसके बाद चीता मोबाइल को बुलाकर चला गया था, मामला रोड रेज का था, व्यवसायी से अभद्रता का आरोप गलत है।