आगरालीक्स….मथुरा से गोकुल पहुंची श्रीकृष्ण जन्म की खुशियां. गोकुल के नंदचौक पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. चरम पर पहुंचा श्रीकृष्ण के जन्म का उत्साह….
कान्हा के जन्म की खुशी में झूम उठा समूचा ब्रज
मथुरा। भाद्रपद अष्टमी की मध्यरात्रि को मथुरा में कंस के कारागार में जन्मे देवकीनंदन सुबह गोकुल में नंदनंदन हो गए। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशियां गोकुल में मनाई गईं। गोकुल के नंदचैक पर नंदोत्सव का साक्षी बनने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रात को मथुरा और वृंदावन में कान्हा के जन्म का साक्षी बनने के बाद श्रद्धालु रात में ही गोकुल के लिए प्रस्थान कर गए थे। ऐसा लग रहा था मानों उन्हें इस बात का अहसास हो गया है कि कान्हा को कंस के कारागार से लेकन वासुदेव जी गोकुल के लिए चले गए हैं। श्रद्धालु मानो आपने कान्हा के दर्शन की लालसा में पीछा कर रहे हौं। गोकुल में भाद्रमास कृष्ण पक्ष की नवनी में सुबह का अहसास अनूठा था। हर किसी के चेहने पर मुस्कान थी, खुशी थिरक रही थी। नंदभवन से नंदचौक नंदभवन की ओर लोग उत्साह में आवागमन कर रहे थे। नंदबाबा और माता यशोदा के स्वरूपों के साथ डोले में बैठकर भगवान श्रीकृष्ण बालरूप में नंदभवन से गाजेबाजे के साथ नंदचौक के लिए निकल पडे। इस बीच श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
नंदचौकपर श्रद्धालुओं के उपर नंदबाबा और माता यशोदा उपहारों की बरसात कर रहे थे। श्रद्धालु उपाहर लूटने के लिए ऐसे लालायित हो रहे थे मानों उन्हें उपहार में उनके जीवन की अमूल्य वस्तु प्राप्त हो रही हो। लाला की छीछी स्वरूप् दही हल्दी के छींटे पडते तो श्रद्धालु खुद को धन्य समझते। सभी लोग भक्तगण गोकुल के समस्त बृजवासी गोपी सभी नृत्य का आनंद ले रहे थे। नंद उत्सव में भगवान कन्हैया के वस्त्र खिलौने पायल बिछिया साड़ी फल मेवा मिठाई आदि चीज लड्डू मठरी मोहनथाल आदि लुटाया जा रहा था। सभी बृजवासी खूब उस का आनंद ले रहे थे। गोकुल नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने जिलाधिकारी से बात कर के गोकुल में महोत्सव की परंपरा रास चबूतरा पर रास करने की अनुमति प्रदान की जाए तब कहीं जाकर एसडीएम महोदय द्वारा व प्रशासन के द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी इस कारण व्यवस्थाएं अबकी बार बहुत ही जल्दी-जल्दी में की गई लग रही थी। इस मौके पर गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित सोहन लाल शर्मा पूर्व चेयरमैन नत्थी पटेल चंदन शर्मा मोहित शर्मा अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
द्वारिकाधीश मंदिर में मना नंदोत्सव
बृज में इस समय कान्हा के जन्म की धूम मची है। हर कोई अपने इष्ट को निहारने के लिए उत्सुक है। कान्हा के जन्म के उत्सव के दूसरे दिन नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी उपलक्ष में चैक बाजार स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भक्त नंदोत्सव मनाने के लिए उमड़। हजारों की संख्या में भक्त मंदिर प्रांगण में नंद बाबा और यशोदा को कान्हा के जन्म की बधाई देने को उपस्थित हुए। द्वारकाधीश मंदिर में नंदोत्सव प्रातः 10 बजे से लेकर 11 बजे तक धूमधाम से मनाया गया। नंद बाबा और यशोदा मैया के स्वरूपों ने सभी श्रद्धालुओं को खूब बधाइयां वाटीं। इस दौरान सभी भक्तों को उपहार लुटाए गए। हर कोई नंद बाबा और यशोदा के घर जन्मे कान्हा की एक झलक पाने को ललित नजर आया ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कि हर कोई कान्हा को अपनी गोद में लेकर निहारना चाहता हो। भक्तों की भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था की हर कोई अपने पालनहार के दर्शन कर अपने को धन्य बनाना चाहते हो।