Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Steel Frame Entry gate at Inner Ring Road in Agra
आगरालीक्स.. आगरा में आगरा गेट से एंट्री होगी, डेढ करोड की लागत से 300 मीटर का जिक जैक स्टील फ्रेम गेट बनाया जा रहा है। इनर रिंग रोड के जीरो प्वाइंट फतेहाबाद रोड पर स्मार्ट सिटी के तहत यह गेट बनाया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे, लखनउ एक्सप्रेस वे से आने वाले पर्यटक इनर रिंग रोड होते हुए इसी आगरा गेट से एंट्री करेंगे।
आगरा में शनिवार को स्मार्ट सिटी की बैठक हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत फतेहाबाद रोड पर इनररिंग रोड के जीरो प्वाइंट से 100 मीटर आगे 300 मीटर का गेट बनाने पर चर्चा हुई। इसके दो विकल्प सुझाए गए।एक मुगलिया स्टाइल का लाल पत्थरों से बनाए जाने पर विचार किया गया। मगर, इस तरह के कई गेट आगरा में पहले से हैं। इसके बाद विदेशों की तर्ज पर फतेहाबाद रोड पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथ के सहारे स्टील के फ्रेम का गेट लगाया जाएगा। नगर आयुक्त अरुण प्रकाश का मीडिया से कहना है कि स्टील फ्रेम गेट से प्रवेश करने पर विदेशों जैसा माहौल नजर आएगा। बैठक में गोबर चौकी के पास संकरी पुलिया के कारण होने वाली परेशानियों पर भी विचार किया गया। बैठक में तय किया गया कि इस पुलिया का चौड़ीकरण कराया जाएगा