Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Supreme Court hearing on Pegasus case next week
नईदिल्लीलीक्स…(30 July 2021)। सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले पर सुनवाई की अर्जी मंजूर कर ली है। जानें कब होगी सुनवाई।
अगले हफ्ते होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले पर सुनवाई की अर्जी मंजूर कर ली है। अगले हफ्ते इस मामले पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने इस मामले से संबंधित याचिका पर यह दिया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति रमना की अदालत में यह मामला उठाया। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एन राम की ओर से दाखिल याचिका का जिक्र किया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अगले हफ्ते इस पर सुनवाई करने की बात की।
निष्पक्ष जांच कराने की अपील
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अपील की गई है कि पेगासस मामले की सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा या सेवानिवृत्त जज की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराई जाए। ज्ञातव्य है कि सरकारी एजेंसियों ने इस्राइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिये देश के कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जज समेत तमाम बड़ी हस्तियों को टारगेट कर जासूसी कराने का खुलासा अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हाल में किया है।