मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यू आगरा के मोतीबाग कॉलोनी में आईएमए अध्यक्ष डॉ सुधीर धाकरे के घर के सामने तीन दिन से एस्कोडा सुपर्ब लावारिस खडी हुई थी। कई दिनों से कार खडी होने पर पुलिस ने उसकी हवा निकाल दी और उसके बगल में एक और कार खडी कर दी, जिससे कार को लेने के लिए कोई युवक आए तो उसे पकडा जा सके। गुरुवार को एक युवक आया और कार को देखने लगा, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह बिहार का रहना वाला है, उसकी दोस्ती नगला पदी में रहने वाली डांसर युवतियों से है, वह आठ जनवरी से उन्हीं के घर में ठहरा हुआ है। युवतियों के घर पहुंचने पर वहां एक और संदिग्ध युवक मिला, वह भी बिहार का रहना वाला है। उसने बताया कि वह 16 जनवरी को आगरा आया था। ये दोनों की डांसर युवतियों के घर पर रह रहे थे। ये दोनों युवक अल्पसंख्यक समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां छानबीन में जुटी हुई हैं।
Leave a comment