Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
Maa Saraswati Cultural Club did tree plantation
अलीगढ़ लीक्स… मां सरस्वती साँस्कृतिक क्लब लगातार सामाजिक, धार्मिक कार्य करती रहती है, पौधों को सभी के लिए महत्वपूर्ण मानते हुए क्लब ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब के सदस्य व पदाधिकारियों ने पौधे लगाए और सभी को पौधे लगाने का संदेश दिया। मां सरस्वती साँस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में धर्म समाज महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया ।
पण्डित विमल वेद पाठी ने बताया कि वृक्ष होंगे तो ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सकता है । क्लब के अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों और देश के भविष्य के लिए पौधारोपण करना बहुत आवश्यक है। अक्सर लोग सुविधा तो चाहते हैं लेकिन सुविधा की व्यवस्था नहीं करते । पौधारोपण में भगवानदास शास्त्री आकृति अग्रवाल सतीश गुप्ता हेमन्त शास्त्री शिवाश शर्मा गगन अग्रवाल और भुवनेश अग्रवाल प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित थे ।