आगरालीक्स.. कई राज्यों में कोरोना बेकाबू हो चुका है। अब आगरा के स्कूलों में छात्रों से लेकर टीचरों की कोरोना की जांच होगी। पढे क्या है प्लानिंग।
आगरा में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए टार्गेटेड सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। अब हर रोज अलग अलग जगहों पर कोरोना की जांच के लिए एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को आगरा के कॉलेजों में शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों की कोरोना की जांच की जाएगी।
इस तरह होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल और कॉलेजों में जाएगी। स्कूल कॉलेज में कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। जिन लोगों में कोई लक्षण नहीं हैं, उनकी जांच आरटीपीसीआर से की जाएगकी और जिन लोगों में लक्षण यानी सर्दी जुकाम है, उनका एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। targeted corona test in agra
कोरोना की इस तरह होगी जांच
15 मार्च- स्कूल और कालेज के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र
16 मार्च -स्कूल और कालेज के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र
17 मार्च -बाहर से आने वाले लोग, ऐसे लोग जो महीने में दो से तीन बार बाहर जाते हैं
18 मार्च – खाने की ठेल-ढकेल लगवाने वाले, पान की दुकान
19 मार्च- मिठाई की दुकान, डेयरी
20 मार्च -आटो और रिक्शा चालक
21 मार्च -रोडवेज और निजी बस
22 मार्च- रंग, पिचकारी विक्रेता
23 मार्च – रेस्टोरेंट
24 मार्च – माल, मार्केट, कपड़ा मार्केट,
25 मार्च – होली से संबंधित सामान के विक्रेता
26 मार्च – बाहर से आने वाले लोग
27 मार्च – शराब, ठंडाई की दुकानें
आगरा न्यूज, Agra Live news, Agra latest news