Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Teenage students got vaccine in school in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(9 January 2022 Agra News) आगरा के स्कूलों में लग रहा वैक्सीनेशन कैंप. प्रिल्यूड में 15 से 18 साल के टीन एजर्स को लगाई वैक्सीन…
प्रिल्यूड में लगाया वैक्सीनेशन कैम्प
कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बचाव हेतु सुरक्षा के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आगरा शहर में 15 वर्ष से 18 वर्ष के टीन एजर्स का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। टीनएजर्स के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयाल बाग में शनिवार को स्पेशल वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ ही साथ सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी वैक्सीन लगवाई। विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल तथा प्रधानाचार्या याचना चावला ने 15 वर्ष से अधिक उम्र के टीन एजर्स विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीएमओ कार्यालय से टीकाकरण के लिए नियुक्त किए गए- डॉ. सुनीता सिंह की अध्यक्षता में मालती, निधि, निहारिका, निशा कपूर ने वैक्सीनेशन करने में सहयोग किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि आगामी 5 फरवरी 2022 को विद्यालय में फिर से वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा, जिसमें जिन विद्यार्थियों ने पहला डोज लगवा लिया है, दूसरा डोज लगवाने के लिए वे वैद्य रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों ने पहला डोज अन्यत्र किसी दूसरे स्थान पर लगवाया हो, वे भी 5 फरवरी 2022 को यहां आकर दूसरा डोज लगवा सकते हैं।