Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
The new commissioner said – Agra has to be made a smart city# agra news
आगरालीक्स…आगरा को स्मार्ट सिटी बनाना है, पर्यटन को भी बढ़ाना है…चार्ज लेते ही बोले आगरा मंडल के नए कमिश्नर…
शनिवार को की प्रेसवार्ता
आगरा मंडल के नए मंडलायुक्त/कमिश्नर अमित कुमार ने शुक्रवार रात को ही पदभार संभाल लिया और शनिवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने इस दौरान आगरा मंडल की समस्याओं को जाना और विकास कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आगरा को स्मार्ट सिटी बनाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. यही नहीं उनकी पहली प्राथमिकता में ही आगरा का पर्यटन विकास भी है. उन्होंने कहा कि आगरा के पर्यटन से जुड़ी सभी समस्याओं को हल किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को भी प्रॉयरिटी पर रखा जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन की दर को बढ़ाया जाएगा और इसके लिए सभी को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाधान और तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों पर पूरी नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि आगरा मंडल के नए मंडलायुक्त अमित कुमार ग्वाालियर के मूल निवासी हैं. वह 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.