Agra News: Agra’s 12 year old Samaira’s first English poetry
This time security arrangements will be special in Shri Krishna Janmashtami…#mathuranews
आगरालीक्स…श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में इस बार खास होगी सुरक्षा व्यवस्था, हाथरस की घटना को ध्यान में रखकर होंगे इंतजाम. अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर इस बार मथुरा में व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे. हाथरस की घटना को ध्यान में रखते हुए कई इंतजाम किए जा रहे हैं. आयोजन भव्य और दिव्य होगा लेकिन इसके साथ ही सुरक्षा कड़ी होगी. छोटी से छोटी घटना भी नहीं होनी दी जाएगी. प्रदश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मथुरा में 5121वां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए संत और जनमानस से सुरझाव लिए गए हैं. (Janmashtami 2024)
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना को ध्यान में रखकर महोत्सव में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए उन्होंने एसएसपी को अतिरिक्त सुरक्षा बल मांगने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मथुरा वृंदावन सहित ब्रज में बहुत तेजी से विकास होगा, जिससे स्थानीय लोगों के साथ—साथ आने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा. (Mathura janambhumi latest news)