
किरावली में एसडीएम रही रेखा एच चौहान ने सडकों से भारी विरोध के बाद सडकों को अतिक्रमण मुक्त करा दिया था। यही काम वह आगरा में कर रही हैं। नगर निगम की टीम के साथ पुराने आगरा की सडकों को अतिक्रमण मुक्त् करा दिया है, अब व्यापारियों ने भी विरोध करना बंद कर दिया है, उनका स्वागत कर रहे हैं।
नुजूल की जमीन मुक्त कराने से पडे पीछे
अतिक्रमण अभियान के तहत कई सरकारी जमीन भी अतिक्रमण मुक्त कराई गई हैं। इन जगहों पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था, ये सरकारी जमीन करोडों की हैं। ऐसे में भू माफिया सक्रिय हो गए हैं और वे रेखा एस चौहान को आगरा से हटाना चाहते हैं। इसके लिए वे सत्तापक्ष से भी संपर्क कर चुके हैं, लेकिन सपफल नहीं हो सके।
सीएम को अवगत कराया जा चुका है अभियान
सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विरोध की आशंका थी। इस पर तीन महीने के अभियान का रोस्टर सीएम अखिलेश यादव को भेजा गया। इसके बाद ही आगरा में अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान उनके हटाए जाने की उम्मीद नहीं है। हालांकि बीच बीच में उनके स्थानांतरण को लेकर अफवाह फैलती रहीं हैं।
सुरक्षा कडी की गई
रेखा एस चौहान की सुरक्षा कडी कर दी गई है। उनको पफोन पर संपर्क करने वाले और उनके बारे में जानाकरी जुटा रहे संदिग्ध लोगों का प्रोपफाइल खंगाला जा रहा है। अतिक्रमण अभियान के दौरान बनाई गई वीडियोग्रापफी को भी देखा जा रहा है।
Leave a comment