Tiktok star and BJP leader Sonali Phogat is no more, active on social media till death
नईदिल्लीलीक्स… टिकटॉक स्टार एवं भाजपा नेता सोनाली फोगाट का हार्टअटैक से उनका निधन। वह मौत से कुछ पहले भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रही थीं।
गोवा में गई ही थी टिकटॉक स्टार
बिग बॉ-14 फेम एवं भाजपा की टिकट से हरियाणा की आदमपुर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली सोनाली फोगाट गोवा गई हुईं थीं, जहां रात मे उन्हें दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने निधन से कुछ समय पहले अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही ट्विटर एकाउंट पर अपनी फोटो भी बदल दी थी।
भाजपा नेता सोनाली फोगाट 42 साल की थीं, उनकी एक बेटी है। पति का पहले निधन हो चुका है। उनकी मौत से उनके फैंस में शोक की लहर है।