Trending News: Announcement of Bharat Bandh on 21st August. Know who announced Bharat Bandh and for what reason…#agranews
आगरालीक्स…21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान. जानिए किसने और किस वजह से भारत बंद का किया ऐलान…
21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है. ट्विटर पर यह ट्रेंड भी कर रहा है. अनुसूचित जातियों और जनजातियों के आरक्षण में उप—वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए फैसले के खिलाफ यह भारत बंद का आहृवान किया गया है. इसमें विभिन्न दलित और आदिवासी संगठनों ने अपना समर्थन देकर इस बंद की घोषणा की हे.
यूपी में इस भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी समर्थन दिया है और इसमें भाग लेने की घोषणा की है. यह भारत बंद यूपी सहित देश के कई हिस्सों में असर डाल सकता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ये संगठन अपनी नाराजगी जाहिर करना चाहते हैं, जिससे इस आंदोलन में तेजी आ सकती है.
आगरा में बसपाई करेंगे कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे बसपा कार्यकर्ता डॉ. अंबेडकर पार्क बिजलीघर, तारघर मैदान और जूता मंडी पर एकत्रित होंगे. इन तीनों स्थानों से 200—200 कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचेंगे. कलक्ट्रेट में डीएम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे. इसमें एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में अनुसचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उप—वर्गीकरण के आदेश को निरस्त करने की मांग की जाएगी.