Trying to pick up the advocate from the market in broad daylight and take him to the car…#mathuranews
आगरालीक्स…दिनदहाड़े भरे बाजार में से अधिवक्ता को उठा कर कार में ले जाने की कोशिश. आरो—दो लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट ले गए…
आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक अधिवक्ता को दिनदहाड़े कार में उठाकर ले जाने की कोशिश की गई. विफल होने पर कार सवार अधिवक्ता के पास से दो लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि मामला लेनदेन का हो सकता है.
ये है मामला
घटना चौमुंहा के थाना जैंत क्षेत्र के छटीकरा—वृंदावन मार्ग का है. पास के ही गांव गोपालगढ़ निवासी रामप्रकसा एडवोकेट आज सुबह अपने घर से पैदल अक्षयपात्र की तरफ जा रहे थे. छटीकरा मार्ग पर इनके पास आकर एक कार रुकी और कार सवारों ने बाहर निकलकर अधिवक्ता को जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की. इस पर अधिवक्ता ने शोर मचा दिया. अधिवक्ता के शोर मचाने पर कार सवार भाग निकले लेकिन जाते समय अधिवक्ता का मोबाइल और दो लाख रुपये लूट ले गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना पर पुलिस भी आ गई. पुलिस के अनुसार मामला जमीनी विवाद में लेन—देन का प्रतीत हो रहा है. जांच की जा रही है.