आगरालीक्स… आस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्वकप के तीसरे मैच में आज श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के विश्वकप से बाहर करने वाले आयरलैंड को हराकर जीत शुरुआत की।
आयरलैंड को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना रास नहीं आया
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/10/एऱ.jpg)
आयरलैंड ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह फैसला उसे रास नहीं आया। श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों ने तेजतर्रार क्रिकेट खेलने वाली आयरलैंड को बांधकर रखा और तेजी से रन नहीं बनाने दिए। आयरलैड की पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी।
श्रीलंका ने जीत का लक्ष्य आसानी से हासिल किया
आयरलैंड के दिए जीत के लक्ष्य को श्रीलंका ने आराम से सामना करते हुए जीत की ओर कदम बढ़ा दिए। श्रीलंका ने 13 ओवर तक एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए। इसके बाद 15 ओवर में 133 रन बनाकर जीत हासिल कर ली, जबकि पांच ओवर शेष थे। एक बार फिर कुशल मैंडिस ने 68 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। असलंका 31 रन बनाकर नाबाद रहे।