नईदिल्लीलीक्स(31st August 2021 )… नोएडा में सुपरटेक की 40—40 मंजिला दो इमारतें गिराई जाएंगी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए.
अपने ही खर्चे पर तोड़नी होगी इमारतें
नोएडा में 40—40 मंजिला दो टिवन टॉवर को ढहाए जाने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि सुपरटेक एमरॉल्ड और नोएडा अथॉरिटी ने मिलीभगत से बनी दोनों 40 मंजिला टॉवर को सुपरटेक अपने ही खर्चे से तीन माह के अंदर तोड़े।
हर टॉवर में एक हजार फ्लैट्स
बता दें कि इन 40 मंजिला टिवन टॉवर में एक—एक हजार फ्लैट्स हैं। कोर्ट का आदेश है कि जिन भी लोगों ने इन सुपरटेक टिवन टॉवर में फ्लैट लिए हैं, उनको 12 फीसदी ब्याज के साथ रकम लौटानी होगी।
अन्य पर हो सकती है कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट के इस अहम फैसले के बाद नोएडा क्षेत्र में बिल्डर्स और नोएडा प्राधिकरण की मिलीभगत से बनी कुछ अन्य बहुमंजिला इमारतों के भी ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है।