Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Unique celebration on the birth of a daughter: Feed more than 50 thousand golgappas to people for free
आगरालीक्स…पानीपुरी वाले के घर पैदा हुई बेटी. खुशी में लोगों को फ्री में खिला दिए 50 हजार से अधिक गोलगप्पे. जानिए क्या रखा बेटी का नाम. पढ़िए एक शानदार खबर
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग बेटी के जन्म की खुशी उस उत्साह से नहीं मनाते जितना बेटे के जन्म पर उत्साह दिखाते हैं. लेकिन एक पानीपुरी वाले ने बेटी के जन्म पर अपनी खुशी और उत्साह ऐसा दिखाया कि लोग उसकी तारीफ कर रहे है. हम बात कर रहे हैं भोपाल के रहने वाले अंचल गुप्ता की. जिन्होंने बेटी पैदा होने पर अनोखा जश्न लोगों के साथ मनाया. शहर के कोलार इलाके में पानीपुरी की स्टॉल लगाने वाले अंचल गुप्ता के घर बीते 17 अगस्त को बेटी ने जन्म लिया. अंचल के एक बेटा पहले से है ऐसे में उसने अपने मन में पहले से ही ये तय कर लिया था कि अगर उसके बेटी होती है तो वह उसकी खुशी का जश्न मनाएगा.
लोगों को फ्री में खिलाए गोलगप्पे
बीते 12 सितंबर को अंचल ने अपनी पानीपुरी की स्टॉल को लोगों के लिए फ्री कर दिया. 50 हजार से अधिक गोलगप्पे लोगों को खिलाने के लिए उसने अपनी फैमिली के लोगों का भी साथ लिया. इधर गोलगप्पे खाने वाले लोगों ने अंचल के इस अनोखे जश्न में शामिल होकर उसे और उसकी बेटी को ढेरों शुभकामनाएं दीं. इस आयोजन को सफल बनाने में अंचल के घर वाले और दोस्तों ने उनका सहयोग किया और पांच से छह घंटों के भीतर उन्होंने लोगों को 50 हजार गोलगप्पे खिला दिए.
अनोखी रखा बेटी का नाम
अंचल ने अपनी बेटी का नाम अनोखी रखा है. उनका कहना है कि उनकी शुरू से ही इच्छा थी कि उसके घर में बेटी का जन्म हो और वह इसकी खुशी अनोखे अंदाज से मनाएगा.