मेरठलीक्स… लंदन से लौटे सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े सीमेंट में मिलाकर ड्रम में रखने के बाद मुस्कान और साहिल 13 दिन कहां गए, कैब ड्राइवर ने बताया, अय्याशी की, मांग में सिंदूर कब भरा, जानें ( Untold story of Saurabh Murder by Cab driver Ajab Singh who is with Sahil & Muskan for 13 days#Meerut)
मेरठ में सौरभ की हत्या करने वाली उसकी पत्नी मुस्कान और दोस्त साहिल को 18 मार्च को अरेस्ट कर लिया था, दोनों ने मिलकर तीन मार्च को सौरभ की हत्या की थी, इसके बाद शिवा टूर एंड ट्रेवल्स से हिमाचल घूमने के लिए 54 हजार में गाड़ी बुक कराई। परतापुर निवासी अजब सिंह चार मार्च की शाम छह बजे कैब लेकर ब्रहृमपुरी पहुंचा, यहां साढ़े सात बजे साहिल आ गया, इसके कुछ देर बाद बैग लेकर मुस्कान आ गई। यहां से वे शिमला के लिए निकले, पंजाब पहुंचने पर पहले दिन रात में होटल में रुके।
पांच मार्च को शिमला के लिए निकले, तीन दिन रुके
कैब चालक अजब सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पांच मार्च को शिमला पहुंचे और विक्ट्री टनल के पास एक होटल में कमरा लिया। अभी मुस्कान की मांग में सिंदूर नहीं था यहां तीन दिन रुके इसके बाद मुस्कान ने मांग में सिंदूर भर लिया।
नौ मार्च को कुल्लू पहुंचे, रात में मंगाते थे दो बोतल
नौ मार्च को कुल्ली मनाली पहुंचे, सुबह घूमनू के लिए जाते थे और रात में होटल में पहुंचे थे और दो बोतल शराब की मंगाते थे। यहां दो दिन रहे।
11 मार्च को कसोल पहुंचे और पब में सूखा नशा किया
कुल्लू से 11 मार्च को कसौल पहुंच गए, यहां पब में दिन भर रहते थे और सूखा नशा किसा, खूब डांस किया देर रात तक होटल पहुंचते थे। 11 मार्च की रात को मुस्कान ने साहिल के जन्मदिन के लिए उसे बताए बिना केक मंगवाया, पहले बाबा लिखवाने के लिए कहा फिर कहा कि शंकर लिखवाने के लिए कहा। होली वाले दिन भी पब में गए और नशा किया, रंग लगाया और डांस किया, नशे में ही पैदल होटल तक पहुंचे, कसोल में ही कपड़े खरीदे।
17 मार्च को मेरठ के लिए निकले बीयर मंगाई और गाड़ी में ही पी लीं
कसोल से 17 मार्च को मेरठ के लिए निकले, रास्ते में दो बीयर की बोतल मंगाई और साहिल के साथ मुस्कान ने भी बीयर पी, 17 मार्च को रात 11 बजे साहिल और मुस्कान को ब्रहमपुरी में छोड़ दिया था, अगले दिन 18 मार्च को पुलिस ने दोनों को सौरभ की हत्या करने पर अरेस्ट कर लिया।