आगरालीक्स…. आगरा में चुनाव को लेकर सख्ती है, पुलिस ने 1.09 करोड़ रुपये पकड़े। आयकर विभाग की टीम देर रात तक रकम से संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी रही, कैश को सशर्त छोड दिया गया।
शुक्रवार शाम को सिकंदरा पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम और फ्लाइंग स्क्वैड ने उसे पकड़ लिया। वैन में मौजूद राकेश कुमार (जमुना कालोनी, कोतवाली, मथुरा) ने बताया कि वह कैश कलेक्शन कंपनी सीएमएस का कर्मचारी है। वैन से तकरीबन 44 लाख रुपये बरामद किए गए। कैश कई कंपनियों का है। इसे बैंकों में जमा करने के लिए ले जा रहे हैं। वहीं इसके कुछ देर बाद ही फरह की ओर से आती कैश वैन को रोका गया। इसमें से तकरीबन 65 लाख रुपये मिले। कैश वैन में मौजूद राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह फेडरल सिक्योरिटी कंपनी का कर्मचारी है। वह आईसीआईसीआई बैंक का कैश लेकर आ रहे हैं। यह भरतपुर (राजस्थान) और मथुरा की आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से लाए हैं। कैश को संजय प्लेस स्थित बैंक की शाखा में ले जा रहे हैं।
दिखाने होंगे दस्तावेज
पुलिस ने आयकर विभाग को जानकारी दी। इसके बाद विभाग की टीम पहुंच गई। देर रात तक कैश से संबंधित कागजात चेक किए जा रहे थे। कैश को सशर्त छोड दिया गया है, कंपनी को सोमवार तक कैश संबंधी दस्तावेज दिखाने हैं।
Leave a comment