UP Election 2022: Election date for Agra, Aligarh region & UP, Punjab, Uttarakhand, Goa, Manipur #agranews
आगरालीक्स …….आगरा, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस सहित यूपी में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित, चुनाव की अधिसूचना लागू, विज्ञान भवन, दिल्ली में शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव की तिथि घोषित की । सात चरण में यूपी में चुनाव होंगे। आगरा और अलीगढ़ मंडल में पहले चरण में चुनाव होंगे। 10 मार्च को मतगणना होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पांच राज्यों में 690 सीटों के लिए चुनाव होगा। 18.34 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। दो सालों से कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती बना हुआ है। लेकिन यह हमारी डयूटी है कि किस तरह से चुनाव कराए जाएंगे, जिससे वोटर और वोट को प्रोटेक्ट किया जा सके।
एक महीने में हो जाएगा चुनाव
सभी राज्यों के चुनाव एक महीने के अंदर करा लिए जाएंगे. 10 फरवरी से चुनाव शुरू होंगे और 10 मार्च को मतगणना हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान किया जाएगा. यहां सात चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. यूपी के अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी से मतदान शुरू होगा. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों की 10 मार्च को मतगणना हो जाएगी.
- यूपी में सात चरणों में होगा चुनाव
- पहचा चरण 10 फरवरी
- दूसरा चरण 14 फरवरी
- तीसरा चरण 20 फरवरी
- चौथा चरण 23 फरवरी
- पांचवा चरण 27 फरवरी
- छठवां चरण 3 मार्च
- सातवां चरण 7 मार्च हो होगा
यूपी का पहला चरण
- 14 जनवरी को अधिसूचना
- 21 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख
- 24 जनवरी को नामांकन की जांच
- 27 जनवरी को नाम वापसी
- 10 फरवरी को मतदान
यूपी का दूसरा चरण (पंजाब, उत्तराखंड, गोवा का पहला चरण भी यही होगा)
- 21 जनवरी को अधिसूचना
- 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख
- 29 जनवरी को नामांकन की जांच
- 31 जनवरी को नाम वापसी
- 14 फरवरी को मतदान
यूपी का तीसरा चरण
- 25 जनवरी को अधिसूचना
- 1 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख
- 2 फरवरी को नामांकन की जांच
- 4 फरवरी को नाम वापसी
- 20 फरवरी को मतदान
यूपी का चौथा चरण
- 27 जनवरी को अधिसूचना
- 3 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख
- 4 फरवरी को नामांकन की जांच
- 7 फरवरी को नाम वापसी
- 23 फरवरी को मतदान
यूपी का पांचवां चरण (मणिपुर का यह चरण पहला होगा)
- 1 फरवरी को अधिसूचना
- 8 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख
- 9 फरवरी को नामांकन की जांच
- 11 फरवरी को नाम वापसी
- 27 फरवरी को मतदान
यूपी का छठवां चरण (मणिपुर का यह दूसरा चरण होगा)
- 4 फरवरी को अधिसूचना
- 11 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख
- 14 फरवरी को नामांकन की जांच
- 16 फरवरी को नाम वापसी
- 3 मार्च को मतदान
यूपी का सातवां चरण
- 10 फरवरी को अधिसूचना
- 17 फरवरी को नामांकन की आखिरी तारीख
- 18 फरवरी को नामांकन की जांच
- 21 फरवरी को नाम वापसी
- 7 मार्च को मतदान
प्रत्याशियों को सार्वजनिक करने होंगे मुकदमे
चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों पर दर्ज मुकदमे सार्वजनिक करने होंगे। इसके लिए तीन बार न्यूजपेपरों और टीवी में विज्ञापन देने होंगे।
रोड शो, पदयात्रा, रैली नहीं होगी
15 जनवरी तक प्रत्याशी रोड शो, पदयात्रा और रैली और पब्लिक रोड पर नुक्कड सभा नहीं कर सकेंगे। प्रत्याशी वर्चुअल प्रचार ही कर सकेंगे।
40 लाख का कर सकेंगे खर्चा
विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपये तक का खर्चा कर सकेंगे। शराब, पैसों का लेन देने करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव की तिथि, मतगणना की तिथि
आगरा-
अलीगढ़-
मथुरा-
फिरोजाबाद-
हाथरस-
मतदान की तिथि, मतगणना की तिथि
यूपी – 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी , 3 मार्च, 7 मार्च, 10 मार्च को मतगणना ‘, (403 भाजपा और सहयोगी दल 325, एसपी 47, बसपा 19, कांग्रेस 07 अन्य 05)
पंजाब – (117 कांग्रेस 77 आप 20, अकाली दल 15, भाजपा 03, अन्य 02)
उत्तराखंड – (70 भाजपा, 56, कांग्रेस 11, बसपा 00, अन्य 02)
गोवा – (40 कांग्रेस 17, भाजपा 13, एनसीपी 00, अन्य 09)
मणिपुर – (60 भाजपा 29, कांग्रेस 28, अन्य 03)
आगरा में 34 लाख से अधिक मतदाता
प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले आगरा में अंतरिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। आगरा की सभी नौ विधानसभा सीटों पर 34,61,217 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 15,81057 महिला मतदाता हैं।
छावनी में सबसे ज्यादा तो बाह में सबसे कम बढ़े वोटर
विधानसभा स्तर पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा मतदाता 46,778 छावनी विधानसभा सीट पर बढ़े हैं। सबसे कम मतदाता बाह विधासभा सीट पर 12112 मतदाता बढ़े हैं।
जानिये शहर की किस सीट पर कितने बढ़े मतदाता
एत्मादपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 1917 के चुनाव में 4,16,505 मतदाता थे, जो अब 44,1887 हो गए हैं। यानि 25,382 मतदाता इस सीट पर बढ़े हैं। छावनी विधासभा सीट पर 4,62,281 मतदाता हो गए हैं, जो पिछले चुनाव के मतदाताओँ से 46,778 ज्यादा है। दक्षिण विधानसभा सीट पर 3,57,76 मतदाता हो गए हैं, जो पिछले चुनाव से 17,347 ज्यादा है। उत्तर विधानसभा सीट पर अंततिरम सूची में 4,30,497 मतदाता हैं। इस सीट पर 35,115 मतदाता बढ़े हैं।
जनपद की अन्य सीटों का हाल
आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर 4,23,456 मतदाता वर्तमान में हुए हैं, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 31,854 मतदाता बढ़े हैं। फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर 3,55,998 मतदाता हो गए हैं। इस सीट पर 18,814 मतदाता बढ़े हैं। खेरागढ़ विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 3,26,933 वोटर हो गए हैं, जो पिछले चुनाव के सापेक्ष 17,670 मतदाता बढ़े हैं। फतेहाबाद विधानसभा सीट के मतदाता 3,21,656 हो गए हैं। इस सीट पर पिछले चुनाव से 24,697 ज्यादा है। बाह विधानसभा सीट पर 3,32,733 मतदाता हो गए है, जो पिछले चुनाव से 12,112 ज्यादा है।
80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग भी काफी संख्या में
आगरा में 80 साल से ऊपर के बुजुर्गो की संख्या भी अच्छी खासी हो गई है।इस बार मतदाता सूची में 44,335, मतदाता 80 साल और इससे ज्यादा उम्र के हैं। यह मतदाता आगरा की कुल आबादी का एक फीसदी हैं।
डाक मतपत्र का कर सकेंगे इस्तेमाल
दिव्यांग मतदाता 17,952 हैं। इन बुजुर्ग औऱ दिव्यांग मतदाताओँ के लिए डाक मतदान की सुविधा रहेगी।
की प्रेसवार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने