आगरालीक्स…शादी के 15 दिन बाद प्रेमी के साथ पति की हत्या करने वाली पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और व्हाट्सएप चैट ने खोले राज…पुलिस को यहीं से मिली साजिश की लीड
औरैया में शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ पति की हत्या करने वाली कातिल प्रगति की साजिश का खुलासा पुलिस ने उसके आपत्तिजनक वीडियो, फोटोज ओर व्हाट्सएप चैट से किया. पुलिस ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से शूटरों को पहचाना जिसके बाद पुलिस ने गांव से मिले खूफिया जानकारी के बाद इसका खुलासा किया.

ये था मामला
मैनपुरी के भोगांव में रहने वाले दिलीप की शादी औरैया की रहने वाली प्रगति के साथ 5 मार्च को हुई थी. शादी के बाद प्रगति अपने पहली बार अपने मायके आई और यहां वह अपने प्रेमी अनुराग से मिली. दोनों एक होटल में जाकर मिले जहां इन्होंने शरीरिक संबंध बनाए और इसके बाद पति दिलीप की हत्या की साजिश रची. प्रगति ने शादी के दौरान मुंह दिखाई में मिले रुपयों का इस्तेमाला किया. प्रेमी ने दो लाख रुपये में शूटर को हत्या के लिए राजी किया जिसमें से एक लाख रुपये एडवांस में दिया गया. इसके बाद 19 मार्च को शूटरों ने दिलीप को गोली मार दी. खून से लथपथ मिले दिलीप सहार क्षेत्र में नहर किनारे पलिया गांव के पास मिला. अस्पताल में भर्ती कराया, दो दिन बाद उसकी मौत हो गई
घटना का किया खुलासा
पुलिस ने इस घटना का खुलासा करने के लिए हर एंगल को तलाश. ऐसे में पुलिस को दिलीप की नईनवेली दुल्हन प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग के संबंध में बारे में जानकारी हुई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और फोटोज के साथ आपत्तिजनक वीडियोे भी मिले. पुलिस के अनुसार प्रगति और अनुराग के बीच प्रेम संबंध 2020 से थे. परिजन भले ही इनके बीच प्रेम संबंध से अनजान थे लेकिन ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि की थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी से पटना नहर पुल पर फुटेज देखे तो बाइक पर चार लोग जाते दिखे. पुलिस ने इसके आधार पर शूटर रामजीनागर को पहचान लिया. पुलिस पकड़ में आने के बाद शूटर रामजी नागर ने सबकुछ उगल दिया जिसके बाद दिलीप की पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग को भी हिरासत में ले लिया गया.