आगरालीक्स…आगरा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने खाया जहर. आत्महत्या का प्रयास. कर्मचारियों में आक्रोश. मंत्री पुत्र पर उत्पीड़न का आरोप…देखें वीडियो. कुलपति ने ये कहा
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. परिजनों ने उसे एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया. इसके बाद निजी अस्प्ताल लेकर गए हैं. परिजनों ने मंत्री पुत्र पर उत्पीड़न का अरोप लगाया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और वे कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
आज दोपहर विवि कर्मचारी संघ के आहृवान पर सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. सभी कमुलपति आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई है कि विवि के खंदारी परिसर में काम करने वाले माली दिनेश कुशवाह ने जहर खा लिया है. वह आगरा के एक मंत्री के यहां दो साल से अटैच है. मंगलवार को मंत्री के पुत्र के उत्पीड़न से परेशान होकर उसने जहर खा लिया. इसके बाद सभी कर्मचारी एकत्रित हुए और वीसी आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए.