Video News : Thieves steal SBI ATM full with cash in Agra #Agra
आगरालीक्स…. आगरा में बड़ी वारदाता, एसबीआई का कैश से भरा पूरा एटीएम चोरी, वीडियो।
आगरा के कागरौल में स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रांच है, इसी के साथ एसबीआई का एटीएम है। रविवार रात को घना कोहरा था, सोमवार सुबह लोगों की चहल कदमी शुरू हुई तो एसबीआई के एटीएम का गेट टूटा हुआ था, अंदर एटीएम नहीं था। पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।
कैश से भरा एटीएम उठा ले गए चोर
पुलिस ने एसबीआई के अधिकारियों को भी सूचना दे दी। एटीएम की पूरी मशीन ही गायब थी, एटीएम को कनेक्ट करने वाली कैबल कटी हुई थी। इस घटना से खलबली मची हुई है, एटीएम में कैश भरा हुआ था लेकिन कितना कैश है अभी यह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं।