आगरालीक्स…आगरा में पिता—पुत्र को लाठियों से पीटा. पिटाई का वीडियो वायरल..पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट…जानिए क्या है मामला
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
आगरा में सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो बल्केश्वर घाट का बताया जा रहा है. इसमें यमुना की तलहटी पर कुछ लोग दो लोगों को बुरी तरह से डंडे से मारपीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंच गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला सामूहिक दुष्कर्म की घटना से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि थाना कमला नगर क्षेत्र में वर्ष 2018 में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. नाबालिग ने इसका आरोप पड़ोसियों पर लगाया था. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. दो लोग जेल भी जा चुके हैं जो कि बाद में जमानत पर रिहा हो गए. इस मामले की सुनवाई अभी कोर्ट में चल रही है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पक्ष द्वारा उन पर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. समझौता न करने पर उन पर यमुना नदी के पास हमला किया गया है.
इधर पुलिस तक मामला पहुंचने पर एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.