स्पोटर्सलीक्स…विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी. साउथ अफ्रीका में शर्मनाक हार के बाद दिया इस्तीफा
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम से भी अपनी कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने बीसीसीआई को अपनी कप्तानी छोड़ने का इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले टी20 और वनडे की क्रिकेट टीम से विराट कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं.
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 40 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत मिली.