Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Weakness in post covid Patient in Agra #agranews
आगरालीक्स… आगरा में कोरोना की तीसरी लहर का पीक खत्म, लेकिन कोरोना से ठीक हुए मरीज परेशान हैं। कोविड हॉस्पिटल भी खाली लेकिन संक्रमण खत्म नहीं हुआ है, अभी भी नए केस मिल रहे हैं।
आगरा में दिसंबर 2021 में कोरोना के नए केस मिलने लगे थे, जनवरी में कोरोना के केस तेजी से बढ़े और एक दिन में करीब 900 तक केस आए। कोरोना के एक्टिव केस 4500 तक पहुंच गए थे लेकिन अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं। एक्टिव केस भी कम हो गए हैं।
442 एक्टिव केस
आगरा में कोरोना के 442 एक्टिव केस हैं, इन सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है। कोरोना के मरीजों में सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण मिल रहे हैं लेकिन कमजोरी रहती है। इससे भी कोरोना से ठीक हो चुके मरीज परेशान हैं।
कमजोरी और नहीं लग रही भूख
कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को कमजोरी महसूस हो रही है, भूख भी नहीं लग रही है। कोरोना से ठीक होने के 10 दिन बाद भी आराम नहीं है, चलने में सांस भी फूल रही है। इससे सबसे ज्यादा मरीज परेशान हैं, वे ठीक नहीं हो रहे हैं। कमजोरी के साथ ही शरीर में भी दर्द हो रहा है।