Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Why has the price decreased even after increasing the import duty on gold, how long will there be a golden opportunity to buy
आगरालीक्स… सोने पर आयात शुल्क बढ़ने पर भी कीमतें कम बनी हुई है। सोना खऱीदने का यह बेहतर मौका कब तक है और क्यों कम हुई हैं कीमत।
आयात शुल्क बढ़ने से महंगा हुआ था सोना
सरकार द्वारा एक जुलाई से सोने पर आयात शुल्क साढ़े 12 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके कारण सोना 52 हजार रुपये को पार कर गया था। इसके बाद कुछ दिनों तक तेजी का रुख रहा लेकिन अब सोने के भाव 50,600 रुपये के आसपास चल रहे है।
सोना 28 डॉलर प्रति ओंस डिस्काउंट पर मिलने से घटे रेट
सोने के विक्रेताओं ने भारत में इस सप्ताह सोना आधिकारिक घरेलू कीमतों पर 28 डॉलर प्रति ओंस तक का डिस्काउंट है। भारत में जीएसटी और इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण बढ़ी थीं।
देश में सोने की खरीदारी भी बढ़ी
कीमतों में सुधार के बाद देश में खऱीदारी बढ़ी है। इस सप्ताह वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। यूएस डालर में भी गिरावट आ रही है, जिसे देखते हुए इस सप्ताह गिरावट का रुख रह सकता है। तेज बढ़ोत्तरी की संभावना अभी कम है।
वायदा बाजार में आज के भाव, चांदी भी 56 हजार के करीब
वायदा बाजार में मंगलवार को दोपहर सोना 50,676 रुपये और चांदी 56, 383 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर चल रही थी। सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि इस दौरान खऱीदारी और निवेश का बेहतर मौका है, जो कुछ दिन तक जारी रह सकता है।
ज्वैलरी के 12 जुलाई के रेट
फाइन गोल्ड 999 5047 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4936 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4501 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4096 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3262 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।