आगरालीक्स ..आगरा में भारत बंद को लेकर गुरुवार को पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे में एक जगह पर पांच से ज्यादा लोगों के खडे होने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
दिल्ली में दलित संगठनों ने गुरुवार को भारत बंद का ऐलान किया था, इसे लेकर आगरा में भी सतर्कता है। हालांकि आगरा में भारत बंद का कोई इनपुट पुलिस को नहीं मिला है, इसके बाद भी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। दलित संगठनों के पदाधिकारियों पर नजर रखी जा रही है।
यह है मामला
आगरा में दो अप्रैल को एससी एसटी एक्ट में तुरंत अरेरस्ट न करने के फैसले के विरोध में देशव्यापी भारत बंद के दौरान आगरा में जमकर उत्पाद मचा था। दलित समुदाय के लोगों पर मारपीट, तोडफोड, आगजनी के आरोप लगे हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर रही है। अभी तक 31 मुकदमे दर्ज कर 29 उपद्रवियों को जेल भेज दिया।इसी बीच दलित समुदाय के बाद सवर्ण और ओबीसी द्वारा 10 अप्रैल को बंद रखने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। सवर्ण व ओबीसी मोर्चा ने नौ अप्रैल तक दो अप्रैल के बंद में उत्पाद मचाने वालों को अरेस्ट न करने पर 10 अप्रैल को बैठक करने की घोषणा की थी, उन्होंने भी 10 अप्रैल को बैठक और प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। इसी तरह से अन्य संगठन भी 10 अप्रैल के बंद से पीछे हट गए हैं।
तीन लोगों पर दो मुकदमे दर्ज
10 अप्रैल को भारत बंद कराने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा जा रहा है। इसमें भड़काऊ पोस्ट का भी प्रयोग कर रहे हैं। पूर्व में दलित संगठनों द्वारा किए गए आंदोलन की रूपरेखा भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही तैयार हुई थी। अब 10 अप्रैल को फिर वही हालात पैदा ना हो इसलिए पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है ।शनिवार देर रात शहर के सदर थाने में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में सोनू पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं हरीपर्वत में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने अरुण चौधरी और जितेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया।
आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई
इनमें से अरुण चौधरी ने पूर्व में हुए पनवारी कांड को जोडकर 10 अप्रैल के लिए आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। वहीं, जितेंद्र कुशवाहा ने वाट्सएप ग्रुप पर 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान उपद्रव होने की आशंका जताते हुए लोगों को घरों से ना निकलने की अपील की थी। SP सिटी कुमार अनुपम सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष टीम लगातार नजर बनाए हैं। भड़काऊ पोस्ट या लोगों को भडकाने ने का काम करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
फाइल फोटो