
मलपुरा के बमरौली अहीर के प्रधानपति सतीश को मई 2012 में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का प्रमुख गवाह सतीश का ड्राइवर इटौरा निवासी पोहप सिंह था। 25 अप्रैल को सदर के सेवला में पोहप सिंह की गोली मारकर हत्या की गई। इस मामले में पोहप की पत्नी गीता देवी ने बमरौली अहीर मलपुरा निवासी बंटी यादव, संतोष यादव, हरिओम बघेल तथा सेवला जाट निवासी नहने उर्फ वीरेंद्र, रवि तथा दीपक को नामजद किया था। बाद में गीता देवी ने प्रार्थना पत्र दिया कि कुछ लोगों की नामजदगी गलत हो गई है। वह कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराना चाहती है।
गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गीतानिकले, लोगों ने एक आरोपी रोहिताश को दबोच पुलिस के सुपुर्द कर दिया। देवी अपने देवर देबू के साथ बयान दर्ज कराने के लिए दीवानी आई थीं। गेट नंबर एक की पार्किंग के पास वह अपने वकीलों से बात कर रही थीं। इसी दौरान सफेद रंग की सपा का झंडा लगी कार में सवार आठ-दस लोग वहां पहुंचे। गीता देवी और देवर देबू को घसीटकर गाड़ी में डालने का प्रयास करने लगे। कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए शोर मचा गाड़ी की घेराबंदी कर ली। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने पर अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच गए। खुद को घिरता देख बोलेरो मे सवार उससे कूद कर भाग
Leave a comment