Woman missing in Agra, her mobile phone coming switched off…#agranews
आगरालीक्स…(17 December 2021 Agra News) आगरा में राजा की मंडी खरीदारी करने गई नवविवाहिता गायब. 14 नवंबर को हुई थी शादी. परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका…
आगरा में एक नवविवाहिता राजा की मंडी बाजार करने के लिए गई थी लेकिन वहां से वो खरीदारी करके वापस नहीं आई. इसकी शादी इसी साल 14 नवंबर को हुई है. उसका कहीं पता न चलने और मोबाइल स्विच आफ आने पर परिजनों ने इसकी तहरीर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिकंदरा के बाईंपुर में रहने वाली एक युवती की शादी इसी साल 14 नवंबर को हुई थी. उसके भाई ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह इसी पांच दिसंबर को उसके जन्मदिन पर ससुराल से लेकर आया था. वह घर से राजा की मंडी बाजार शॉपिंग करने के लिए गई थी. उसने कहा था कि वह अपनी ननद के लिए कपड़े खरीदने जा रही है. लेकिन इसके बाद वो वापस नहीं आई. परिजनों ने उसके फोन पर संपर्क किया तो मोबाइल स्विच आफ मिला. काफी तलाशने पर भी उसका पता नहीं चला तो पुलिस में तहरीर दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने राजा की मंडी बाजार के सीसीटीवी चेक किए तो इसमें दो जगह नेहा के फुटेज पुलिस को मिले हैं जिसमें उसके दोनों हाथों में थैले हैं और वह चौराहे की ओर जाते हुए दिख रही है. पुलिस ने मोबाइल की काल डिटेल के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की है. इन लोगों का कहना है कि उन्होंने तो जन्मदिन की बधाई देने के लिए कॉल किया था. फिलहाल पुलिस युवती की तलाश कर रही है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है.