आगरालीक्स …आगरा में सोमवार को आज 15 जगह पर फ्री ब्लड शुगर की जांच और डॉ डीके हाजरा, डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ सुनील बंसल सहित डॉक्टर फ्री में परामर्श देंगे। विश्व डायबिटिक डे पर आगरा डायबिटिक फोरम द्वारा शहर के धार्मिक स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाएं जाएंगे। इसमें शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श व जांच की जाएगी।
विश्व मधुमेह दिवस पर आगरा डायबिटिक फोरम द्वारा (आईएमए व दिशा संस्था के सहयोग से) शहर के धार्मिक स्थलों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। सुबह 7-9 बजे तक चलने वाले शिविर में खाली पेट पहुंचने वालों की निशुल्क ब्लड शुगर जांच की जाएगी। आगरा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ. डीके हाजरा व सचिव डॉ. सुनील बंसल ने बताया कि शहर के लगभग 15 प्रमुख धार्मिक स्थलों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। लोगों को परामर्श दिया जाएगा कि वह किस तरह की जीवन शैली अपना कर तेजी से बढ़ रहे रोग डायबिटीज से बच सकते हैं। जांच के लिए उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें डायबिटीज है या जिनके परिवार में किसी को डायबिटीज है, वजन ज्यादा है या फिर जिनकी उम्र 30 से अधिक है। जांच के लिए व्यक्ति का खाली पेट शिविर में पहुंचना आवश्यक है। यानि 14 नवम्बर को धार्मिक स्थलों पर ध्यान लगाने से पहले ज्ञान लीजिए।
यहां सुबह सात से नौ बजे तक लगेंगे शिविर
रावली मंदिर, एमडी जैन मंदिर, राजेश्वर मंदिर, मनःकामेश्वर मंदिर, सेंट जोंस हनुमान मंदिर, पृथ्वीनाथ मंदिर, गुरु का ताल (हाई-वे), कैलाश मंदिर, बल्केश्वर मंदिर, अबू लाला की दरगाह, प्रताप नगर बुर्जीवाला मंदिर, स्वामीबाग दयालबाग, सदर स्थित चर्च, शहजादी मंडी मंदिर।
Leave a comment