Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Zomato shares fall, Zee Media rises
आगरालीक्स(14th September 2021 )…जोमेटो के अधिकारी ने छोड़ी कंपनी. शेयर धड़ाम. जानिए आज के सोने—चांदी के दाम.
हरे निशान पर लौटा सेंसेक्स
सोमवार को गिरावट के बाद मंगलवार को देश का शेयर बाजार फिर से हरे निशान पर लौट आया। बीएसई सेंसेक्स 305 अंकों की तेजी के साथ आज 58,482.62 पर खुला। सनसेरा इंजीनियरिंग का आईपीओ निवेश के लिए खुला। जी समूह और जोमेटो के शेयरों में हलचल रही। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 65 अंकों की तेजी के साथ 17420.35 पर खुला। सुबह 9.35 बजे के आसपास 83 अंक की तेजी के साथ 17438.55 पर पहुंच गया।
जोमेटो का शेयर गिरा
एक ओर जोमेटो के शेयर पांच फीसदी टूटकर 136.20 पर चला गया वहीं जी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। जी एंटरटेनमेंट का शेयर 33 फीसदी तक उछलकर रुपये 250.80 तक पहुंच गया। जी मीडिया का शेयर भी पांच फीसदी उछलकर 10.44 रुपये तक पहुंच गया, जिसकी वजह से अपर सर्कि लगाना पड़ा। जोमेट के शेयर में गिरावट का कारण कंपनी के एक प्रमुख अधिकारी गौरव गुप्ता का कंपनी छोड़ देना बताया जा रहा है।
सोने के दाम अभी 47 हजार से नीचे
सोने के दाम लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी 47 हजार से नीचे बने हुए हैं। वायदा बाजार में मंगलवार दोपहर को सोने के भाव 46858 रुपये प्रति दस ग्राम बने हुए थे। सोना सुबह 46868 पर खुला था। चांदी के दाम दोपहर तक 63226 रुपये प्रति किलोग्राम पर थे। चांदी सुबह 63203 रुपये प्रति किलो के साथ खुली थी।