एसपी अभिषेक सिंह के अनुसार खंदौली टोल चौकी पर कार्यालय बनाया गया है। एक्सप्रेस वे पर जगह जगह लगे स्पीड मीटर से वाहनों की स्पीड रिकॉर्ड हो रही है। तमाम वाहन यमुना एक्सप्रेस वे पर 150 की स्पीड से अधिक पर दौड रहे थे, इन पर जुर्माना लगाया गया है। 110 की स्पीड पर दौडा रहे कार चालकों को चेतावनी दी गई है कि वे 100 से अधिक की स्पीड पर कार ना चलाएं। यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज स्पीड पर वाहन चलाने पर जुर्माना लगाया जाता रहेगा।
बाइक
61 से 80 300 रुपये
81 से ज्यादा 800 रुपये
कार
100 से 110 300 रुपये
110 से अधिक800 रुपये
भारी वाहन
61 से 80 300 रुपये
81 से अधिक 800 रुपये
(रफ्तार किलोमीटर प्रति घंटा में)
Leave a comment