दिल्ली में झोलाछाप के खिलाफ अभियान चल रहा है, एनजीओ मीनाक्षी परिवार ने स्टिंग आॅपरेशन में 20 लाख में एसएन की एमबीबीएस डिग्री देने वाले तथाकथित डॉक्टर को बेनकाब किया है, क्राइम ब्रांच ने रैकेट से जुडे दिल्ली निवासी गौरपदा विश्वास और मनोज कुमार साहू को अरेस्ट कर लिया है। डाक्टर मनोज साहू दिल्ली के राणा पार्क में एमआरडी नर्सिंग होम के नाम से क्लीनिक चला रहा था। डाक्टर गौरपदा विश्वास ने शिवा पार्क में क्लीनिक खोल रखा था। इन दोनों की मार्कशीट विवि और एसएन की नहीं है, इनके द्वारा फर्जी मार्कशीट तैयार कराई गई थी। ये मार्कशीट कैसे बनी, इसकी पडताल दिल्ली पुलिस की टीम कर रही है।
ऐसे बने दोनों फर्जी डाक्टर
-एसएन से 1997 और 1998 में एमबीबीएस करने वाले दो डाक्टर की मार्कशीट को स्कैन करके उसमें नाम और रोल नंबर बदल दिया गया।
-इसी तरह डीएमसी के डाक्टर के रजिस्ट्रेशन लेटर को स्कैन करके उसमें नाम और पते बदल दिए गए।
-दोनों मार्कशीट ऐसी चुनी गई जिनमें अंक 60 फीसदी से ज्यादा थे। अंतिम वर्ष में तो 68 फीसदी अंक हैं।
Leave a comment