Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
11 brass idols stolen from temple in Agra#agranews
आगरालीक्स(26th August 2021 Agra News)… आगरा में मंदिर से पीतल की मूर्तियां चोरी। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। विरोध जताया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
कछपुरा में है पुराना मंदिर
आगरा के थाना एत्मादुद्दौला के कछपुरा में हनुमान जी का मंदिर है। यह मंदिर काफी पुराना बताया जा रहा है। बस्ती के लोग इसी मंदिर में पूजा करते हैं। गुरुवार तड़के जब पुजारी मनसुख सागर पहुंचे तो मंदिर में पीतल की मूर्तियां नहीं थी। ये देख उन्होंने शोर मचा दिया। आसपास के लोग आ गए।
हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे
पुजारी के अनुसार, वह रात में मंदिर के पास में ही सो रहे थे। चोर कब आए, पता नहीं चला। मंदिर में चोरी की सूचना पर हिंदू संगठनों के लोग आ गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। जानकारी पुलिस को दी। तब इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की। आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, आरोपियोें की तलाश की जा रही है।