1351 types of prasad including 40 brands of liquor, cigarette-bidi, bhang-ganj offered to Bhairo Baba in Ujjain
इंदौरलीक्स… उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर स्थित काल भैरव मंदिर में भैरो बाबा को लगाया 40 प्रकार की शराब, सिगरेट, बीड़ी, भांग-गांजे सहित 1351 प्रकार का भोग।
बाबा भैरव का भव्य श्रृंगार कर गहनों से सजाया
भैरव अष्टमी से देवता को भव्य भेंट चढ़ाने के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाते हैं। गत दिवस भगवान भैरवनाथ को भव्य प्रसाद चढ़ाया गया, जिसमें 1351 प्रकार के भोग देवता को भेंट किए गए। भैरव बाबा का श्रृंगार किया। गहनों से सजाया।
महाभोग भक्तों के बीच वितरित
अंत में महा भोग में सिगरेट-बीड़ी, 40 प्रकार शराब, भांग और चरस सहित विभिन्न प्रकार के पदार्थ लगाए गए। बाद में इसे भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांट दिया।
अगरबत्ती, फेसमास्क,चॉकलेट और सूखे मेवे भी
इसके अलावा भोग में 390 प्रकार की अगरबत्ती, 180 प्रकार के फेस मास्क, कई प्रकार की चॉकलेट और सूखे मेवे, 60 प्रकार की गुजराती नमकीन, 56 प्रकार के नमकीन, 55 प्रकार की मिठाइयां, 45 प्रकार के बिस्कुट और अन्य बेकरी मिठाइयां भी शामिल रहीं।