आगरालीक्स ….आगरा में फ्री स्मार्ट फोन के लिए आॅनलाइन रजिस्टेशन करना होगा, डीएम गौरव दयाल ने बताया कि आवेदन की सरल प्रक्रिया के लिए लाभार्थियों का चयन, आॅनलाइन पंजीयन के माध्यम से किया जायेगा। आॅनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया एक माह के अन्दर प्रारम्भ हो जायेगी। आवेदन के समय हाई-स्कूल प्रमाण-पत्र की स्कैन की गई प्रति अपलोड करना होगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य अभिलेख की आवश्यकता नहीं होगी किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन के तथ्य आवेदक द्वारा स्व-प्रमाणित किये जायेंगे। पंजीयन के उपरान्त, सरकारी तंत्र के माध्यम से सत्यापन के किया जायेगा। स्मार्ट फोन की होम-डिलीवरी विधिवत् सत्यापन के पश्चात् की जायेगी। स्मार्ट फोन का डिलीवरी तक आवेदक को प्रत्येक स्तर पर एसएमएस अलर्ट द्वारा सूचना दी जायेगी। स्मार्ट फोन का वितरण योजना के आॅनलाइन आरंभ होने की तिथि से एक माह के अन्दर पंजीयन कार्यपूर्ण होने पर वर्ष 2017 के उत्तरार्द्ध में किया जायेगा।
नवीनतम टेक्नोलॉजी वाले हैं स्मार्ट फोन
नागरिकों को प्रदान किया जाने वाला स्मार्ट फोन वैश्विक रूप से अद्यतन नवीनतम तकनीकी युक्त होगा, जिसकी विशिष्टियां एक तकनीकी समिति द्वारा निर्धारित की जायेंगी। स्मार्ट फोन में सभी विभागों की शासकीय योजनाओं से सम्बन्धित सूचनायें, आडियो-वीडियो तथा पाठ्य रूप में देने के लिए समग्र मोबाइल एप होगा।
इस सम्बन्ध में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कलेक्ट्रेट सिद्धार्थ शर्मा ने समस्त लोकवाणी एवं जनसेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित किया है कि अपने केन्द्र पर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर, फ्लैक्स लगायें एवं अपने कार्यक्षेत्र में नागरिकों का पंजीकरण निःशुल्क कराना सुनिश्चित करें। एवं पंजीकरण प्रक्रिया के तहत एक रजिस्टर बनायें जिसमें प्रतिदिन की कार्यवाही अंकित होनी चाहिए। यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी।
ये कर सकते हैं आवेदन
01 जनवरी 2017 को उसकी आयु 18 वर्ष या अधिक हो
आवेदक हाईस्कूल उत्तीर्ण हो
पारिवारिक वार्षिक आय 06 लाख से कम होनी
पंजीकरण के लिए क्लिक करें….
http://www.samajwadisp.in/register
Leave a comment