आगरालीक्स …आगरा में डायल 100 के दो पुलिस कर्मियों को कारोबारी से 4 .25 लाख रुपये लूटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मथुरा के कन्हैया अग्रवाल अपने मित्र बॉबी शर्मा के साथ 17 दिसंबर को आगरा के मोतीगंज से सामान खरीदने आए थे। बॉबी शर्मा को अपने परिचित से आदर्श नगर पचकुइयां पर मिलना था, वे वहां जा रहे थे, इसी बीच पचकुइयां के पास डायल 100 की गाडी ने उन्हें रोक लिया। उनकी बाइक को एक सिपाही ने पकड लिया और पुलिस कर्मियों ने उन्हें डायल 100 की गाडी में बिठा लिया।
4 .25 लाख रुपये लेने के बाद जेल भेजने की धमकी
पुलिस कर्मियों ने कारोबारी से 4. 25 लाख रुपये ले लिए, उन्हें धमकी दी कि नोट बदलने का काम करते हो, तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें गाडी से उतार दिया और कहा कि प्रमाण पत्र देना होगा कि नए नोट कहां से आए, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इसी बीच कारोबारियों ने अपने परिचित पुलिस कर्मी सतीश को बुला लिया, उसने डायल 100 के सिपाहियों को धमकाया, इस पर उन्होंने दो दिन बाद दो लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन इसके बाद शेष रुपये वापस नहीं किए हैं। इस मामले में एसएसपी द्वारा जांच कराई जा रही है।
सिपाही मुकेश और भानू प्रताप को भेजा जेल
इस मामले में थाना लोहामंडी में मथुरा के कारोबारी कन्हैया अग्रवाल की तहरीर पर यूपी डायल 100 के सिपाही मुकेश और भानू प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
यातायात पुलिस कर्मियों पर 25 लाख लूट का मुकदमा
एक दिसंबर को दिल्ली के कारोबारी प्रमोद कुमार गुप्ता कैश लेकर जा रहे थे, हाईवे पर सिरसागंज क्षेत्र में आगरा के यातायात लाइन के सिपाही राघवेंद्र और भरत मिश्रा ने उनसे लूट कर ली, यह लूट 85 लाख की बताई जा रही थी। यह मामला मीडिया में आने के बाद आरोपी सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया। मगर, कारोबारी ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। मामला तूल पकडने पर बुधवार को दिल्ली के कारोबारी ने आरोपी सिपाहियों पर 25 लाख रुपये की लूट का मुकमदा सिरसागंज थाने में दर्ज कराया है।
Leave a comment