Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
21000 Challan for not wearing Mask in Agra in 60 Days
आगरालीक्स.. आगरा में 60 दिनों में मास्क ना पहनने, मास्क को थोडी पर लगाकर चलने वाले 21 हजार लोगों के चालान किए गए, 25 लाख रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है।
आगरा में अनलॉक वन और टू में लोग लापरवाह हो गए हैं, मास्क नहीं पहन रहे हैं। कुछ लोग चालान ना हो, इसके लिए मास्क सही तरह से नहीं पहन रहे हैं। मास्क को थोडी पर लटका लेते हैं। इससे कोरोना के केस तेजी से बढ रहे हैं, आगरा पुलिस ने भी सख्ती कर दी है। आगरा में जून और जुलाई में 60 दिनों में मास्क ना पहनने और मास्क सही तरह से ना पहनने पर 21 हजार लोगों के चालान किए गए। इन लोगों से 25 लाख से अधिक शमन शुल्क वसूला गया है।
आगरा में सब मोबाइल पर व्यस्त हैं, अपने शोरूम, ब्रांड का https://agraleaks.com/ पर डिजिटल प्रमोशन कराएं, ग्राहकों तक पहुंचे, कॉल करें 7060515454, 9837011449
100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक जुर्माना
मास्क ना पहनने पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा रहा है, इस तरह आगरा में पुलिस मास्क ना पहनने वालों का चालान काट रही है, लोगों से अपील की जा रही है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहन लें। जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा ना रहे।