Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
2nd Ramayana circuit train booking start with Rs 2690 EMI per month for 36 month
आगरालीक्स…. आगरा के टूंडला से 36 महीने की आसान किश्तों पर अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नसिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, एवं भद्रचलम के दर्शन के लिए रामायण सर्किट रेल यात्रा कर सकते हैं। जानें पूरा ब्योरा।
आईआरसीटीसी द्वारा 24 अगस्त 2022 से दूसरी रामायण सर्किट रेल यात्रा कि शुरुआत की जा रही है। यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरु होकर 19 रात्रि 20 दिनों में संपूर्ण होगी। इस ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर एवं लखनऊ से उपलब्ध है। इस रेलयात्रा से भक्त भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नसिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, एवं भद्रचलम का दर्शन कराएगी। इस विशेष ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे। इसमें कुल 600 यात्रियों के शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ सफर का आनंद लेने की सुविधा मिलेगी।
ये है किराया, किश्त भी
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-84,000, दो / तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 73,500 प्रति व्यक्ति है। एक बच्चे के लिये पैकेज का मूल्य रू-67,200 होगा। इस यात्रा में आईआरसीटीसी द्वारा पहले 100 यात्रियों की बुकिंग पर 10ः का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
किश्तों पर भी यात्रा कर सके हैं। यात्रा शुल्क का भुगतान 3, 6, 9,12, 18, 24 एवं 36 माह में किया जा सकता है । 36 माह के भुगतान में प्रति व्यक्ति प्रति माह 2690 रुपये की ईएमआई होगी। इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन के साथ साथ स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा रात्रि विश्राम के दौरान होटलों में ठहरने हेतु सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ।
आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
इससे सम्बंधित जानकारी एवं बुकिंग के लिये आगरा : 8595924302, 8595924271, 8287931792
लखनऊ- : 8287930902/8287930908/8287930909/8287930922 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।