आगरालीक्स …आगरा में आॅनलाइन सट्टा लगा रहे तीन बडे सटोरियों को फ्लैट से पकडा है। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, सेट टॉप बाक्स, एलसीडी, प्रिंटर, दस मोबाइल, एक लैंडलाइन फोन, मॉनीटर, 12 चार्जर सहित 62920 रुपये बरामद किए गए। ये सभी दिल्ली में बैठे सटोरियों के संपर्क में थे।
थाना न्यू आगरा पुलिस ने बुधवार शाम को क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के फ्लैट पर छापा मारा। यहां से तीन लोगों को पकडा गया। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 मैच में स्थानीय दो टीमें भाग ले रही हैं। दिल्ली में बैठे सटोरिये इस मैच की हर बॉल और ओवर पर पैसा लगा रहे थे। वह आगरा के सटोरियों से ऑनलाइन संपर्क में थे। तकरीबन 70 से ज्यादा लोगों ने पैसा लगा दिया था। रकम 10 से 15 लाख तक लग चुकी थी। इनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment