Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
40 return from UK to Agra, 9 Corona report Negative #agracoronavirusnewstrain
आगरालीक्स.. ब्रिटेन से आगरा में कोरोना का नया स्ट्रेन ना आ जाए, इसे लेकर सतर्कता बढा दी है, ब्रिटेन से 40 लोग आगरा लौटे हैं, नौ की कोरोना की जांच की गई, रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से 60 पफीसद लोग संक्रमित हो चुके हैं, इसके बाद से भारत में ब्रिटेन से आने वाली उडान पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में जो लोग ब्रिटेन से भारत आ चुके हैं, उनकी एयपोर्ट से सूची तैयार कर संबंधित राज्यों को भेजी गई। इस सूची को संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है। इस तरह आगरा को ब्रिटेन से लौटने वाले 40 लोगों की सूची मिली है, इन लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क कर रही है, जिससे इन लोगों की कोरोना की जांच कराई जा सके।
नौ की कराई गई जांच, एक ही दोबारा होगी जांच
अभी तक ब्रिटेन से लौटने वाले नौ लोेगों की जांच कराई जा चुकी है, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है पर एक ही जांच दो दिन बाद दोबारा कराई जाएगी। ब्रिटेन से लौटने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है।
ब्रिटेन से लौटने वालों से 25 दिसंबर को जांच कराने की अपील
डीएम प्रभु एन सिंह ने अपील की है कि ब्रिटेन से जो भी लोग लौटे हैं वे 25 दिसंबर को खुद ही रोजगार कार्यालय में पहुंचकर अपनी आरटीपीसीआर की जांच के लिए सैंपल दे दें। जो लोग अपनी जांच नहीं कराए जाएंगे, उन पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।