Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
550th Prakash Parv of Guru Nanak Dev celebrate in Agra
आगरालीक्स… आगरा में सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 550 वा प्रकाश पर्व पर गुरु द्वारा गुरु का ताल पर भीड उमडी। साहिब मेरा मीत नवा सदा सदा दतार का गायन किया।
मंगलवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल पर सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 550 वा प्रकाश पूरब पर आज प्रातः से ही भक्तो भीड रही, अपने गुरु घर में शीश नवा कर अपने को धन्य मान रहे थे
सुबह मुख्य दरबार हाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया
उपरांत पांचों वणियो का नित नेम ,सम्पूर्ण आसा दी बार का कीर्तन हुआ
शाम को मुख्य दीवान की आरंभता गुरुद्वारा मंजी साहिब में करते हुए कथा वाचक भाई केवल सिंह,भाई रणजीत सिंह ने गुर मत विचार सुनाकर संगत को निहाल किया।
भाई जगतार सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा गुरु के ताल ने
सुन मुन सुन मुन नगरी भई
देख पीर भया हेराना
जब गुरु नानक देव जी जगत जलंदा को तारने के लिए अपनी उदासियो पर निकले जिस जगह गुरु नानक देव महाराज आर्तर्थ जहा परमात्मा के जस का गायन करते वहीं नगरी प्रभू की स्तुति में डूब जाती थी।
स्त्री सिंह सभा की बीवी रानी सिंह ने गुरबाणी का गायन किया।
इस अवसर पर सितारगंज उत्तराखंड से 150 सेवादार भाई मंज सेवा सोसायटी के एवं पंजाब से ५० सेवादार,स्वाजपुर, बंडा सेवा दार सेवा के लिए गुरु का ताल पहुंचे ।
संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने इस अवसर पर प्रशासन ओर मीडिया के विशेष सहयोग के लिए उनकी कामयाबी की अरदास की ।आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बिना प्रदूषण की आतिशबाजी थी ।जिसमें लगभग 5000 से ऊपर आईटम थे ।
इस अवसर पर विशेष आकर्षण श्री गुरु नानक देव जी एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की चरण पादुकाएं एवम् श्री गुरु ग्रंथ साहिब का हस्त लिखित पुरातन स्वरूप था*
आतिश बाजी का शुभारंभ गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ,उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ,सांसद प्रोफ एस पी सिंह बघेल,,नगर प्रमुख नवीन जैन ,विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ,विधायक पुरषोत्तम खण्डेलवाल,महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, एफ मेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने रिमोट दवा कर किया।
इस बार की विद्युत सज्जा बरबस ही सब को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
आतिश बाजी में ११०० कलर गोले ,मुख्य दरबार परिसर के बाहर फायर बॉल,२५० मिसाइल बार ,२००० स्काई शॉट ,गोल्ड विलोम ,मेरी गोल्ड ,स्काई किले डिजिटल स्टार आदि एक बाद कर एक आई टम थे ।गुरुद्वारा मंजी साहिब के ऊपर कोल्ड फायर प्रदूषण रहित थे साथ आकाशीय आईटम माननीय सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान कर रहे थे।
कार्यक्रम में संत बाबा प्रीतम सिंह जी के अलावा मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह समन्वयक बंटी ग्रोवर ,जत्थेदार पाल सिंह ,जत्थेदार अमर सिंह,अमरीक सिंह, जत्थेदार सतनाम सिंह, ज्ञानी केवल सिंह,महंत हरपाल सिंह ,हरबंस सिंह,अजायब सिंह ,सतवीर सिंह,हरनाम सिंह,महंत मोहिंदर सिंह,राजबीर सिंह,बाबा इसर सिंह,बाबा किशन सिंह , जोगा सिंह आदि की उपस्थिति रही।
इससे पूर्व सुबह का दीवान केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान पर आयोजित किया गया ।
सुबह के दीवान की आरम्भ ता प्रातः ६ बजे प्रकाश करवाने के पश्चात हुकुम नामे से हुई।
इस अवसर पर श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई दविंदर सिंह जी ने
बाबा आखे हाजियां सुब अमला बाजो दोनों रोये, एवं वाह वाह करते मन निर्मल होये का कीर्तन करते हुए संगत का मन मोह लिया।
उससे पूर्व सुखमनी सेवा सभा के हरदीप सिंह डग ,गुरमीत सिंह सेठी ने समस्त जत्थे के सुखमनी साहिब का पाठ किया ।
उसके पश्चात अखंड कीर्तन जत्थे के भाई जसपाल सिंह ने गुरबाणी का गायन किया ।
भाई हरजोत सिंह मिट्ठा खुं ने
कल तारन गुरु नानक आया का मधुर गायन किया।
भाई अंकित सिंह एवं हजूरी रागी भाई बलजीत सिंह,भाई जितेंद्र सिंह ने
साहिब मेरा मीत नवा सदा सदा दतार का गायन किया।
गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी कुलविंदर सिंह ने सरबत के भला की अरदास की।
श्री गुरु सिंह सभा प्रधान कवलदीप सिंह ने इस अवसर पर पधारे
परमात्मा सिंह दविंदर सिंह जोड़ा हरमिंदरपाल सिंह विरेंदर सिंह कुलविंदरपाल सिंह लक्की कांधरा रछपाल सिंह भोली सिंह बादल आदि मौजूद रहे।