आगरालीक्स…आगरा के उद्योगों को पहचान दिलाने का होगा काम. शहर के उद्यमियों ने किया 27 करोड़ रुपये का निवेश….जानिए कितने लोगों को मिलेगा रोजगार और क्या कहना है उद्यमियों का….
प्रदेश में उद्योगों को पहचान दिलाने और इसके जरिए यूपी की तस्वीर बदलने का काम आगरा के उद्यमी भी कर रहे हैं. आगरा के 11 उद्यमियों ने 27 करोड़ रुपये का नया निवेश जिले में किया है. इनके जरिए मेडिकल उपकरण, जूता, केमिकल, मार्बल हैंडीक्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग, फाउंड्री, आयल मिल जैसे योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. 27.05 करोड़ निवेश करने वाली इन 11 इकाइयों से कुल 618 लोगों को आगरा में रोजगार मिलेगा, वहीं लखनऊ में 8 योजनाओं की भी शुरुआत की गई है जिनमें 735 लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया है.
ओम साई एग्रो एंड फूडवर्क्स प्रा. लिमिटेड के मोहित सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहतर आजीविका के संसाधनों की कल्पना करने और उन्हें उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का हम धन्यवाद देते हैं. हम इस महान पहल का एक छोटा सा हिस्सा बनने और बेहतर भविष्य के लिए सकारात्मक काम करने का अवसर प्रदान करने के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं. हम यूपी इन्वेस्टर समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में एक प्रतिनिधि के रूप में चुने जाने और राजनीतिक और व्यापारिक दुनिया के नेताओं के साथ इस महान मंच को साझा करने के लिए विनम्र और सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.
इन योजनाओं की होगी शुरुआत
- जूता निर्माण— सगारी लेदर्स, पीके गुप्ता
- जूता निर्माण — लाइनर शूज, राजेश राठौर
- सीपीवीसी पाइप — अतुल प्लास्टोवर्ल्ड, निकुंज मित्तल
- होजरी कार्य — कमल होजरी, विकास कुमार
- खाद्य प्रसंस्करण— ओम सांई एग्रो एंड फूड, मोहित सिंह
- सोलर वर्क — सनस्योर सोलर पार्क, शांतनु फोगाट
- मेडिकल उपकरण — सिन्सियस डेवलपर्स, नरेश कुमार
- इन्फ्रास्ट्रक्चर — त्रिपुरारी इन्फ्रास्ट्रक्चर वीडी अग्रवाल
आगरा में इन इकाइयों का सम्मान
1- सिक्योर मेडिकल डिवाइसेज एल ए खान 2.45 करोड़
2- वारसी मेडिको सिस्टम्स वारसी 2.40 करोड़
3- गोविंद राम थ्रेड्स अशोक नथानी 2.37 करोड़
4- मैसर्स मो. इसरार मो. इसरार 2.67 करोड़
5- स्टक केमिकल्स शैलेश पाठक 2.15 करोड़
6- नंद किशोर-दौलत राम नंदकिशोर 2.25 करोड़
7- मैसर्स रविंद्र वर्मा रविंद्र वर्मा 2.10 करोड़
8- एस लंबोस शूज नकुल मनचंदा 2.57 करोड़
9- अनाइशा हेल्थ सॉल्यूशन अंकित जैन 2.37 करोड़
10- मै. बालाजी एग्रो फूड्स मगन मित्तल 2.89 करोड़
11- चिनार फाउंड्रीज – 2.85 करोड़